top of page

BUSINESS GROWTH AND FULFILLMENT EXECUTIVE OFFICER

बिज़नेस ग्रोथ एंड फुलफिलमेंट एग्ज़ीक्यूटिव ऑफ़िसर

(BGFEO)
- Frequently Asked Questions -
About BGFEO
(BGFEO के बारे में)

1. Purpose of BGFEO Recruitment (BGFEO रिक्रूटमेंट का उद्देश्य) :
As a B2B IT Company, we are committed to make people's businesses better by taking their business online with E-commerce, providing them applications to manage their business & customers, and helping in growth of their business using Digital Marketing. In order to deliver our products & services to every small and big business in the city, we need a dedicated and hardworking team that can execute it successfully and fulfill our purpose of making businesses go digital and thus making 'Digital India'. 

 

(एक B2B आईटी कम्पनी के रूप में हम लोगों के बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए हम बिज़नेस को ऑनलाइन ला कर ई-कॉमर्स की फैसिलिटी उपलब्ध कराते हैं, बिज़नेस और कस्टमर के मैनेजमेंट के लिए विभिन्न एप्लीकेशन उपलब्ध कराते हैं और बिज़नेस के ग्रोथ के लिए डिजिटल मार्केटिंग की सेवा देते हैं। हमें अपने बिज़नेस का विस्तार करने अर्थात ज़्यादा से ज़्यादा बिज़नेस और बिज़नेसमैन तक अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ को पहुँचाने के लिए एक डेडिकेटेड, हार्डवर्किंग टीम की आवश्यकता है, जो इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दे सके और देश के लोगों के बिज़नेस को डिजिटल बना के डिजिटल इंडिया बनाने के हमारे उद्देश्य को पूरा करने में सहभागी बने।)

2. It is not for those who... (ये उनके लिए नहीं है...)
...Who misunderstand that it is a shortcut way to make big money in short time. Please understand that there is no shortcut to success and make money. Only your passion, dedication and persistence toward a job makes you successful and rich. 

 

(...जो लोग इस ग़लतफ़हमी में हैं कि ये जॉब कम समय मे ज़्यादा पैसे कमाने का शॉर्टकट तरीका है। बता दें कि सफलता और पैसे कमाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, काम के प्रति लगाव, समर्पण और ज़िद ही आपको ज़िन्दगी में सफलता और पैसे दिलाती है।)

3. It is for those who... (ये उनके लिए है...)
...Who are planning for their career and future, those who want to do something meaningful in their life, those who share our dream of making business grow, better, profitable, digital and  thus making India digital. Those who are honest, don't hesitate to work hard and want a permanent career with regular income for a long term by being a part of IT industry's growth.

 

(...जो लोग अपने करियर और भविष्य के लिए विचारशील हैं, ज़िन्दगी में कुछ अच्छा करना चाहते हैं। डिजिटल इंडिया बनाने में, लोगों के बिज़नेस को बेहतर और प्रॉफिटेबल बनाने के हमारे उद्देश्य और सपनों को जो शेयर करते हैं और अपना उद्देश्य और सपना मानते हैं। जो ईमानदार हैं और मेहनत करने से न कतराएं, जो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आई टी) सेक्टर के ग्रोथ का हिस्सा बन के इस में परमानेंट करियर और अच्छी खासी रेगुलर इनकम के इच्छुक हैं और लॉन्ग टर्म के लिए सोच रहे हैं।) 

4. Requirements (वांछित योग्यता) :  

  • Age not less than 16 years. (आयु 16 वर्ष से कम न हो।) 

  • No degree or experience needed but must be educated. (किसी डिग्री या एक्सपीरियंस कि ज़रूरत नहीं लेकिन शिक्षित हो।)  

  • Have a smartphone. (स्मार्टफ़ोन हो।) 

  • Have good knowledge about browsing internet and apps. (स्मार्टफ़ोन में वेबसाइट और एप्लीकेशन चलाने की अच्छी जानकारी हो।)  

  • Must be social and extrovert by nature, witty and can communicate clearly & properly. (स्वभाव से मिलनसार हो, बातचीत में निपुण हो, कम्युनिकेशन में स्पष्टता हो।)

 

5. Benefits of being a BGFEO Officer (BGFEO ऑफ़िसर होने के लाभ) : 

1st of all, you need neither any degree or experience nor the skill to speak in English language to be a BGFEO officer. You have freedom to choose work timing, either full time or part time. You won't have workload, free from the slavery and torture of a boss. Unlike other jobs where poor performing employees also get the same salary as good performing employees and juniors get lower salary than seniors despite being better than them, we have a far better payout system that is calculated and based on productivity and performance of an employee. You will be provided training and resources to make your productivity and performance better.

 

(सबसे पहले तो BGFEO ऑफ़िसर बनने के लिए आपको न ही किसी डिग्री की ज़रूरत है, न ही किसी एक्सपीरियंस की और न ही इंग्लिश बोलना आना ज़रूरी है, इसके अलावा आपको काम के लिए समय चुनने की भी आज़ादी है, आप अपनी सुविधानुसार किसी भी समय काम कर सकते हैं, पार्ट टाइम करना हो या फुल टाइम ये आप पर निर्भर करता है। इससे वर्कलोड से भी छुटकारा मिल जाता है और बॉस की डाँट और ग़ुलामी से भी। अन्य जॉब में आपने देखा होगा कि खराब काम करने वाले  को भी अच्छा काम करने वाले जितनी ही सैलरी मिलती है, फ्रेशर अगर सीनियर से अच्छा काम करता है फिर भी सीनियर को ज़्यादा और फ्रेशर को कम सैलरी मिलती है, इन सब विसंगतियों को हमने दूर किया है। हमने सैलरी का ऐसा सिस्टम बना रखा है कि जो जितना अच्छा काम काम करेगा, रिज़ल्ट देगा उसकी सैलरी उतनी ही ज़्यादा होगी। आपको अपनी प्रोडक्टिविटी और परफॉरमेंस बेहतर करने के लिए रिसोर्सेज और ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाएगी।)

 

6. Role and work scope of a BGFEO officer, nature of job (BGFEO ऑफ़िसर का रोल एवं वर्क स्कोप) : 
As a BGFEO officer, you will make people's business better by delivering the products and services designed by us to our clients/potential clients. In order to do that you will visit the business location of a potential client/client, inform them about our products and services, explain the process, take orders, setup the demanded
 service, take payment, provide training etc. 

 

(लोगों के बिज़नेस को बेहतर बनाने के लिए हमारे द्वारा डिज़ाइन किये गए प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को हर एक बिज़नेस तक पहुँचाने के लिए BGFEO ऑफ़िसर का रोल बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। BGFEO ऑफ़िसर के रूप में आपके कार्य, संभावित क्लाइंट/क्लाइंट/कस्टमर के बिज़नेस लोकेशन पर प्रोडक्ट या सर्विस का सेटअप करना, हमारे प्रोडक्ट और सर्विस से अवगत कराना, कार्यप्रणाली समझाना, आर्डर और पेमेंट लेना, ट्रेनिंग देना आदि हैं।) 


7. Salary/income of a BGFEO (BGFEO ऑफ़िसर की सैलरी/इनकम) : 

As told in our recruitment ads, the salary of a BGFEO is around 50,000₹ to 80,000₹. Since we promise that no workload and no pressure is given in this job, we give you the freedom to choose the target. So the salary that is offered to you is completely based on your selection of target, (it can be lower than 50,000₹ if you choose a small target and it can be higher than 80,000₹ if you choose a big target). And, since we provide you the freedom to choose work timing as well, either full time or part time, then obviously, the target you choose is affected by the working hours you choose, (if you choose to work part time or less working hours then obviously you will choose a lower target and if you choose to work full time or more working hours then obviously you will choose a higher target). Also, salary in hand is not limited to the amount you have been offered. It means if you achieve more than the target you have chosen then you are entitled to get higher salary than offered salary in the same ratio the offered salary is given. So it means that your salary in hand is not limited to 50,000₹ to 80,000₹, it can be higher than 80,000₹. 

 

(जैसा कि हमारे रिक्रूटमेंट ऐड में बताया गया है कि BGFEO की सैलरी लगभग 50,000₹ से 80,000₹ है। हमने वादा किया है कि इस जॉब में कोई वर्कलोड या प्रेशर नहीं दिया जायेगा इसलिए हम आपको टारगेट स्वयं चुनने की आज़ादी देते हैं, इसलिए हम आपको कितनी सैलरी ऑफर करेंगे यह इस बात पर निर्भर करती है कि आपने क्या टारगेट चुना है, (अगर आपने छोटा टारगेट चुना है तो आपकी प्रस्तावित सैलरी 50,000₹ से कम भी हो सकती है और अगर आपने बड़ा टारगेट चुना है तो आपकी प्रस्तावित सैलरी 80,000₹ से भी अधिक हो सकती है।) इसके अलावा, चूँकि हमने आपको काम का समय चुनने की भी आज़ादी दी है, चाहे पार्ट-टाइम या फुल-टाइम, तो ये भी स्पष्ट है कि आपके द्वारा चुना गया समय आपके टारगेट को प्रभावित करेगा, (मतलब, अगर आपने काम के लिए कम समय चुना है तो सीधी सी बात है कि आप टारगेट भी छोटा ही चुनेंगे, और अगर आपने काम के लिए अधिक समय चुना है तो स्पष्ट है कि आप टारगेट भी बड़ा चुनेंगे।) इसके अतिरिक्त, आपको मिलने वाली सैलरी आपको प्रस्तावित की गयी सैलरी तक ही सीमित नहीं है, इसका मतलब है कि अगर आपने चुने हुए टारगेट से ज़्यादा हासिल कर लिया तो आप प्रस्तावित सैलरी से ज़्यादा सैलरी पाने के पात्र होंगे, और ये अधिक सैलरी भी उसी अनुपात में दी जाएगी जिस अनुपात में प्रस्तावित सैलरी रहेगी। सामान्य शब्दों में, आपको मिलने वाली सैलरी 50,000₹ से 80,000₹ तक ही सीमित नहीं है, यह 80,000₹ से अधिक भी हो सकती है।) 

8. Procedure to select BGFEO Officers (BGFEO ऑफ़िसर की चयन प्रक्रिया) :

Candidates will be selected for BGFEO through the Online Assessment Interview. To participate in Online Assessment Interview please click on the link given below. Result of interview will be uploaded on website. The participants who are not selected will be given another chance and the selected participants will be appointed after the training.

(BGFEO ऑफ़िसर का चयन ऑनलाइन असेसमेंट इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा। इंटरव्यू का रिज़ल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। जो पार्टिसिपेंट चयनित नहीं हो पायेंगे उन्हें दोबारा मौका दिया जायेगा, और जो पार्टिसिपेंट चयनित होंगे उन्हें ट्रेनिंग के बाद अपॉइंटमेंट दे दिया जायेगा। ऑनलाइन असेसमेंट इंटरव्यू में पार्टिसिपेट करने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।)

 

Note : Due to the COVID pandemic, to maintain social distancing and avoid gathering, the entry of outsiders is restricted in our office, so please don't come to the office premise without calling us. Most of our staff are doing 'work from home' so we have made a system to bring all the works online. If you have any query then please call us at 7582839376.

नोटकोविड महामारी की वज़ह से सोशल डिस्टैन्सिंग बनाये रखने के लिए और भीड़ टालने के लिए हमारे ऑफ़िस में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है, इसलिए कृपया बिना कॉल किये ऑफ़िस न पहुँचे। ज़्यादातर स्टाफ़ द्वारा 'वर्क फ्रॉम होम' को अपना लिया गया है, इस वजह से हमने भी सारे कार्य ऑनलाइन कर दिए हैं। अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो कृपया हमें  7582839376 पर कॉल करें। 

 
आईटी कंपनी The Web Band के बारे में

1. The Web Band क्या है? 
The Web Band इस इंटरनेट युग की एक उभरती हुई B2B IT कंपनी है, जो लोगों के बिज़नेस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बिज़नेस को ऑनलाइन लाने (ई-कॉमर्स), बिज़नेस के मैनेजमेंट, बिज़नेस के ग्रोथ व डिज़िटल मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट से संबंधित विभिन्न प्रकार के ऐप सॉफ्टवेयर्स और सॉल्यूशन्स उपलब्ध कराती है।

 

2. The Web Band अन्य IT कंपनियों से किस तरह अलग और बेहतर है? 
जो बात The Web Band को अन्य IT कंपनियों से अलग और बेहतर बनाती है वह है इसका उद्देश्य - छोटे से छोटे बिज़नेस को भी उसके साइज़ और बजट के हिसाब से कम से कम कीमत पर हाईटेक बनाना और बिना किसी खर्च के ऑनलाइन मार्केटिंग करने के सॉल्यूशन्स और स्ट्रेटेजी बनाना। दरअसल ऐप सॉफ्टवेयर्स और सॉल्यूशन्स लगभग सभी IT कंपनियाँ उपलब्ध कराती हैं, लेकिन उसकी कीमत इतनी ज़्यादा होती है कि सिर्फ बड़े बिज़नेस ही इतना बड़ा खर्च उठा पाते हैं, छोटे बिज़नेस नहीं। इसीलिए तो लोगों के पास इंटरनेट और स्मार्टफोन होने के बावजूद लोगों के बिज़नेस के हाईटेक होने की दर बहुत कम है। The Web Band ने इन सॉल्यूशंस और सॉफ्टवेयर्स की कीमत को अन्य IT कंपनियों की कीमत के 1% से 10% के बराबर लाया है।

 

आइये एक नज़र डालते हैं The Web Band और अन्य IT कंपनियों के कुछ प्रोडक्ट और सर्विस की कीमतों पर - 

                                                                                                         The Web Band                   अन्य IT कम्पनियाँ

डिजिटल मार्केटिंग पैकेज -                                                                            ₹ 300                                   ₹ 3,000 
वेबसाइट डेवलपमेंट -                                                                                  ₹ 300                                   ₹ 3,000
डोमेन, होस्टिंग, SSL -                                                                                  ₹ 200                                   ₹ 2,000 
ऑनलाइन स्टोर / होटल / रेस्टोरेंट (ऐप के साथ) -                                               ₹ 600                                 ₹ 60,000
अपॉइंटमेंट / सर्विस बुकिंग (ऐप के साथ)-                                                          ₹ 600                                 ₹ 60,000

3. The Web Band और अन्य IT कंपनियों की कीमत में ज़मीन आसमान का फर्क है, यह कैसे संभव है? 

यह सम्भव हो पाया है The Web Band द्वारा नवीनतम हाईटेक और आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के उपयोग से। अन्य IT कंपनियाँ इस टेक्नोलॉजी का उपयोग इसलिए नहीं करती क्योंकि इससे इन सॉफ्टवेयर्स और सॉल्यूशन्स की कीमत बहुत कम हो जाएगी और उन्हें प्रॉफिट बहुत कम होगा, उनका मुख्य उद्देश्य ही ज़्यादा से ज़्यादा लाभ कमाना है, जबकि The Web Band का मुख्य उद्देश्य हमारे देश के छोटे बिज़नेस को बेहतर बनाना और आगे बढ़ाना है, लाभ कम भी हो तो कोई बात नहीं। लाभ कम होने का ये मतलब नहीं कि कमाई भी कम होगी, दरअसल प्रोडक्ट और सर्विस की कीमत कम होने से हर एक प्रोडक्ट पर प्रॉफिट अन्य IT कंपनियों के प्रॉफिट की तुलना में कम तो मिलेगा लेकिन कीमत बहुत कम होने से प्रोडक्ट और सर्विस लेने वाले कस्टमर और क्लाइंट की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ती है, इस तरह कमाई भी बढ़ती है, इसे प्रॉफिट बाय वॉल्यूम कहा जाता है। इतिहास गवाह है कि जब जब किसी का मुख्य उद्देश्य देश की जनता की सेवा करना, उनकी समस्या सुलझाना और उन्हें आगे बढ़ाना रहा है तब तब देश की जनता ने भी उन्हें प्यार दिया है और आगे बढ़ाया है,  सिर्फ लाभ कमाने के उद्देश्य से देश की जनता का लाभ उठाने वाला कोई भी बिज़नेस ज़्यादा दूर नहीं जा पाया है. The Web Band का सपना लोगों द्वारा सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी बनना है, सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी ही अंततः सबसे बड़ी और सबसे ज़्यादा रेवेन्यू और प्रॉफिट वाली कंपनी बनती है। 

4. बिज़नेस कम्पीटीशन में The Web Band की स्थिति? 

आईटी कम्पनियों की संख्या तो बहुत है लेकिन कम्पीटीशन के नाम पर उनके बीच सिर्फ प्राइस और क़्वालिटी का ही फर्क है, ये सब सिर्फ लाभ कमाने में व्यस्त हैं, कभी किसी ने ये नहीं सोचा कि क्यों हमारे देश में इंटरनेट यूज़र्स की संख्या अमेरिका से लगभग तीन गुना होने के बाद भी वेबसाइट और ई-कॉमर्स स्टोर की संख्या अमेरिका के आधे से भी बहुत कम है और बढ़ने की दर भी बहुत धीमी है? अमेरिका में लगभग हर एक बिज़नेस की एक वेबसाइट है और उनमें से लगभग 90% बिज़नेस ऑनलाइन स्टोर और बुकिंग की सुविधा दे रहे और अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग कर रहे।  The Web Band ने ही इस बड़ी कमी को पहचाना और इसका कारण जानने के लिए इस पर स्टडी की तो पता चला कि ज़्यादा कीमत और कम जागरूकता की वजह से यहाँ वेबसाइट, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग अपनाने वाले बिज़नेस की संख्या बहुत कम है।  इसे इस तरह से समझें - भारत में प्रति व्यक्ति मासिक आय 10,000 रुपये है और वेबसाइट बनवाने की न्यूनतम लागत लगभग 3000 रुपये है जो मासिक आय का 30% है, जबकि अमेरिका में प्रति व्यक्ति मासिक आय लगभग 3 लाख रुपये है और वेबसाइट बनवाने की न्यूनतम लागत लगभग 7000 रुपये है जो कि मासिक आय का लगभग 2.5% है. अब दोनों की तुलना करके देखिये कि एक तरफ जहाँ अमेरिका में एक वेबसाइट बनवाने के लिए मासिक आय का सिर्फ 2.5% खर्च करना पड़ता है तो वहीं भारत में एक वेबसाइट बनवाने के लिए  मासिक आय का 30% खर्च करना पड़ता है जो कि अमेरिका की तुलना में लगभग 12 गुना ज़्यादा है। भारत जैसे विकासशील देश में जहाँ प्रति व्यक्ति मासिक आय इतनी कम है कि दैनिक ज़रूरतें भी पूरी नहीं हो पातीं, वहाँ मासिक आय का 30% एक बिज़नेस वेबसाइट के लिए खर्च करना एक बहुत बड़ी राशि है। इसी वजह से यहाँ बहुत कम बिज़नेस वेबसाइट, ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग का उपयोग करते हैं। 

 

               The Web Band ने इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकालने और वेबसाइट की लागत कम करने के लिए नई तकनीक को अपनाया। आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस और अन्य हाईटेक टूल्स का उपयोग करके ऐसे सॉल्यूशंस डिज़ाइन किये जिससे वेबसाइट बनवाने की लागत अब हमारे देश में भी अमेरिका की तरह ही प्रति व्यक्ति मासिकआय का लगभग 3% रहेगा, यानी 3,000 के बजाय सिर्फ 300 रुपये में वेबसाइट बनाया जा सकेगा। इसके अलावा The Web Band ने ऐसे  ई-कॉमर्स सिस्टम और डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम डिज़ाइन किये हैं जिसकी लागत भी सिर्फ 300 रूपये से शुरू है, जो कि इंडस्ट्री में सबसे कम है. बिज़नेस में क्लाइंट की किसी समस्या का समाधान निकाल लेना, या नई तकनीक का उपयोग करके लागत बहुत कम कर लेने का मतलब है कि आपके कॉम्पिटिटर्स आपके आसपास भी नहीं हैं और प्रॉफिट, रेवेन्यू के मामले में बहुत आगे जाने का एक सुनहरा मौका है आपके पास। कम्पीटीशन में सबसे आगे रहने के लिए The Web Band ने हमेशा इसी सिद्धांत को अपनाया है कि देश के बिज़नेस और बिजनेसमैन की समस्याओं को ढूंढो और उनका हल निकालो, उन्हें वैल्यू दो, यह एक अच्छा इंटेंशन भी है और बिज़नेस में आगे रहने के लिए चतुराई भी. इस तरह The Web Band अपने प्रतियोगियों से कीमत और तकनीक के मामले में कहीं आगे है, और देश की सबसे चतुर और सेवापरस्त, ईमानदार बिज़नेस में से है। 

 

5. The Web Band का भविष्य? 

आईटी इंडस्ट्री पूरी तरह से नेटवर्क और इंटरनेट पर ही आधारित है इसलिए इस इंडस्ट्री का भविष्य भी इंटरनेट के भविष्य पर निर्भर करता है। 5 साल पहले तक हमारे देश में इंटरनेट यूज़र्स की संख्या देश की आबादी का 27% था , जो जियो का सस्ता इंटरनेट और 4G स्पीड आने के बाद तेज़ी से बढ़कर अब लगभग 50% हो गया है, अमेरिका, कनाडा, जापान और इंग्लैंड जैसे देशों में यही आंकड़ा उनकी आबादी के 90% से 95% तक है।  इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि बची हुई 50% आबादी तक भी जल्द ही इंटरनेट की पहुँच होगी और आने वाले समय में इंटरनेट यूज़र्स की संख्या और भी तेज़ी से बढ़ेगी। इंटरनेट यूज़र्स बढ़ने के साथ ही और हाल ही में कोरोना महामारी की वज़ह से गूगल में 'नियर मी' या लोकल बिज़नेस सर्चिंग बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से अब हर एक बिज़नेस को अपना ऑनलाइन प्रेज़ेन्स या डिजिटल फुटप्रिंट बनाना ज़रूरी हो गया है।  लॉकडाउन के बाद से ऑनलाइन शॉपिंग और तेज़ी से बढ़ रहा है, नोटबंदी के बाद से सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने से ऑनलाइन पेमेंट और बैंकिंग का आँकड़ा बढ़ा है और इस वजह से बिज़नेस का रुझान भी अब ऑनलाइन स्टोर और ऑनलाइन बुकिंग जैसे ई-कॉमर्स सर्विस की तरफ़ बढ़ रहा है। बता दें कि हमारे देश में आईटी इंडस्ट्री वर्तमान में लगभग 13 लाख करोड़ रुपये की है जो 2025 में बढ़कर दोगुनी अर्थात लगभग 26 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी। इससे स्पष्ट होता है कि आईटी इंडस्ट्री और The Web Band का भविष्य विकास के असीमित अवसरों से भरा पड़ा है। 

  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter
  • Google Business The Web Band
  • Address The Web Band
  • E-Mail The Web Band
  • WhatsApp The Web Band
  • Phone The Web Band
bottom of page